झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैल व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पश्चिमी सिंहभूम जिले में बैल व्यापारी से पांच लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है.

loot with bull trader in chaibasa
loot with bull trader in chaibasa

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 11:02 PM IST

चाईबासा:जिला पुलिस ने बैल व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में 16 मार्च 2023 को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बैल व्यापारी से पांच लाख रुपए लूट लिए थे. इस घटना में शामिल बाकि अपराधियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा के साथ गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:रांची पुलिस ने 14 लुटेरों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे अपराधी

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसके बाद पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं उसने पूछताछ के दौरान ही एक इस घटना में एक और व्यक्ति की संलिप्तता का पता चला. अपराधी का नाम विजय हेम्ब्रम है. जिसके बाद विजय हेम्ब्रम की तलाश के लिए छापामारी की जा रही था. इसी बीच उसे चारमोड़ पर देखा गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

जिसके बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार चक्रधरपुर थाना के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. इस टीम ने छापेमारी के दौरान विजय हेम्ब्रम को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अपराधी विजय हेम्ब्रम के खिलाफ पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं. वह 2018 से ही लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है. गिरफ्तारी के बाद विजय हेम्ब्रम को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details