झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में शामिल माओवादियों को किया गया गिरफ्तार, एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी हुए थे शहीद - एसपी आशुतोष शेखर

चाईबासा पुलिस ने सुरक्षाबलों पर हमले की घटना में शामिल दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों माओवादियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सुरक्षाबलों पर हुए हमले में दो जवान शहीद हुए थे.

Chaibasa police arrested two Maoists
Chaibasa police arrested two Maoists

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 10:23 PM IST

आशुतोष शेखर, एसपी

चाईबासा: पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो माओवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों माओवादी इसी महीने जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारखंड जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल थे. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और हवलदार शहीद

14 अगस्त को हुआ था सुरक्षाबलों पर हमला: उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 14 अगस्त 2023 को टोंटो थाना के ग्राम तुम्बाहाका के पास जंगली क्षेत्र में झारखंड जगुआर, सीआपीएफ और कोबरा सशस्त्र बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान के दौरान शाम समय करीब 7 बजे प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान झारखंड जगुआर के पुअनि अमित तिवारी और आरक्षी गौतम कुमार गोली लगने से शहीद हो गये थे.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई:एसपी ने बताया कि उन्हें माओवादियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया. टीम ने छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी के दौरान जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव से दोनों माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार माओवादियों का नाम राजा हेम्ब्रम और पांडु पुरती है. दोनों माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पांडु पुरती का भाई भी माओवादी दस्ते का सदस्य है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details