चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या कर दी है. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि डायन-बिसाही के संदेह या जमीन विवाद में दंपती की हत्या कर दी गई है. वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Murder In Chaibasa: चाईबासा में बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या, जांच में जुटी पुलिस
चाईबासा के कराईकेला इलाके में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दाउली और चाकू गोदकर की गई है दंपती की हत्याः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र की ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटूसाई निवासी सकारी दिग्गी (65) और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी (60) को अज्ञात अपराधियों ने दाउली और चाकू से गोदकर रविवार की रात मौत के घाट उतार दिया. गांव के मुंडा ने सोमवार सुबह दोहरे हत्याकांड की सूचना कराईकेला पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रिस्सले दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.
एक साथ दो-दो हत्या होने से इलाके में सनसनीः हालांकि हत्या के संबंध में ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. वहीं एक साथ दो-दो हत्या होने से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने दंपती का शव पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया हैं. जानकारी के अनुसार ओटार पंचायत के झोमरो गांव के गुटूसाई टोला निवासी सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी गांव में अकेले रहते थे. मृतक दंपती की चार बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है. घटना के समय सिर्फ पति-पत्नी ही घर में थे. इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर उनकी हत्या कर दी.
डायन या जमीन विवाद को लेकर हत्या का अशंका :वहीं सकारी दिग्गी और उसकी पत्नी बादगी दिग्गी की हत्या के मामले में कई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. सूत्रों की माने तो डायन-बिसाही से संदेह में ग्रामीणों ने ही पति-पत्नी की हत्या कर दी है. वहीं दूसरी तरफ यह भी आशंका है कि जमीन की लालच में रिश्तेदारों ने ही दोनों की हत्या कर दी है. पुलिस को पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि बुजुर्ग दंपती की रविवार को किसी के साथ लड़ाई हुई थी. बरहाल समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. इधर, मृतक दंपती की बेटियों को भी हत्या की जानकारी दे दी गई है.