झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ कर भेजा जेल - चाईबासा में नक्सली गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम जिला में टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा जंगल से भाकपा माओवादी का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया (CPI Maoist Naxalite arrested) है. पुलिस ने उससे पूछताछ कर जेल भेज दिया है. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

CPI Maoist Naxalite arrested in Toklo Police Station West Singhbhum District
पश्चिमी सिंहभूम

By

Published : Sep 24, 2022, 6:59 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. हालिया टोकलो थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में भाकपा माओवादी नक्सली गिरफ्तार (CPI Maoist Naxalite arrested) किया गया है. उससे पूछताछ कर नक्सली को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

जिला में टोकलो थाना (Toklo Police Station) अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र झरझरा का जंगल काफी दुर्गम है. यहां नक्सलियों के छिपने के लिए मुफीद जगह मानी जाती है. लेकिन सुरक्षा बलों ने इस जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी कड़ी में भाकपा माओवादी सदस्य नोयल उर्फ मुरूम को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Toklo) कर लिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नोयल सोय उर्फ मुरुम झराझरा के जंगलों में छुपा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर टोकलो पुलिस ने गुरुवार को झरझरा जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली और भाकपा माओवादी नक्सली नोयल सोय को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को पुलिस ने थाना में रखर उससे पूछताछ की, इसके बाद आगे की कागजी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. यहां बता दें कि नोयल सोय सरायकेला खरसावां जिला के कुचाई थाना क्षेत्र के बारुहातु छतनीबाड़ा का रहने वाला है. वह विभिन्न थाना क्षेत्र के कई मामलों का आरोपी है. पुलिस काफी दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और गुरुवार को हुई पुलिसिया कार्रवाई में नोयल सोय गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details