चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने कराईकेला थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और टैब भी बरामद किए हैं. चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासाः सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मूर्गी बोदरा पुलिस की गतिविधियों की रेकी करने को लेकर कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी बाजार और आसपास ने इलाके में घूम रहा था. इसकी सूचना मिली तो कराईकेला थाना प्रभारी, कराईकेला थाना रिजर्व गार्ड और सैप को शामिल करते हुए टीम गठित किया. इस टीम ने नकटी बाजार में छापामारी की और माओवादी सदस्य मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ को एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, टैब और अन्य नक्सली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया.
एएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि मूर्गी बोदरा उर्फ विश्वनाथ साल 2012 से भाकपा माओवादी संगठन में है. वर्तमान में सेक्शन कमांडर के पद पर सक्रिय है. उन्होंने बताया कि माओवादी संगठन के शीर्ष कमांडर जीवन कंडुलना, मोछू, अजय महतो, कांडे, सुरेश मुंडा के दस्ता के साथ काम करता हैं और गुदड़ी, कोल्हान, पोड़ाहाट, बुंडु-घांडील आदि इलाके में सक्रिय है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली मुठभेड़, लेवी लेना, हत्या, विस्फोटक लगाना आदि काम को अंजाम दे चुका है. इसके साथ ही जिले में दो घटनाओं में शामिल भी रहा है. इससे मूर्गी बोदरा पर गुदड़ी थाने में दो केस दर्ज है. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2021 में धारा-147, 148, 149, 353, 120B के साथ साथ माववि की धारा 4/5 और विपदा अधिनियम 17 सीएलए एक्ट और 17 मार्च 2021 को आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 120 (B) भाववि 4/5, वि०पदा अधिनियम 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की गई, जिसमें कई सुराग मिले. इसके बाद टेबो थाना क्षेत्र के हलमद और रोग्तो के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन के दौरान 6 आईईडी बम बरामद किया गया. इसमें 3 किलोग्राम के 3, 2 किलोग्राम के दो और एक किलोग्राम के एक पीस टिफिन बम के साथ साथ 9 बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि बरामद आईईडी को विधिवत् बम निरोधक दस्ते ने विनष्ट कर दिया है.