चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में कोविड-19 वायरस सघन जांच अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता, रेलवे अस्पताल के सीएमओ डॉ. एस एन मिश्रा, एसीएमओ डॉ. एस सोरेन और जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. संजय कुजूर उपस्थित रहे. जिला अंतर्गत 22 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक संचालित होने वाले इस 15 दिनों के विशेष जांच अभियान में उपलब्ध जांच मशीनों का शत-प्रतिशत प्रयोग किया जाएगा.
चाईबासा में लोगों की कोरोना टेस्टिंग ये भी पढ़ें: PLFI संगठन से जुड़े 5 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
साथ ही 15 हजार से अधिक व्यक्ति के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किया जाना है. इस विशेष अभियान के तहत जिले में आरटी-पीसीआर के लिए प्रतिदिन 430 सैंपल कलेक्शन, रैपिड एंटिजेंन टेस्ट के लिए प्रतिदिन 370 सैंपल कलेक्शन और ट्रूनेट जांच के लिए प्रतिदिन 200 सैंपल कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही जांच अभियान के लिए आवश्यक एमपीडब्ल्यू, सीएचओ और एएनएम की प्रतिनियुक्ति भी की गई है और जांच दल को यह निर्देश दिया गया है कि जांच अभियान के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वाब कलेक्शन की गाइडलाइन का पालन किया जाए.
चाईबासा में कोरोना मरीज
बता दें कि चाईबासा में कुल कोरोना वायरस मरीजों की 974 संख्या है. जिले में 282 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, 692 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 29,103 पहुंच गया है. इनमें कुल 19,186 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 310 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 5,53,356 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.92% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.06% हो गई है.