झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड से दूर नहीं हुई बेरोजगारी, JMM की सरकार बनते ही बनेगी योजना: सुखराम उरांव - झारखंड महासमर

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दिनों-दिन चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं. सभी नेता अपनी-अपनी प्राथमिकताओं के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी के मद्देनजर चक्रधरपुर विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने वर्तमान सरकार की नाकामियों और इस चुनाव में अपनी प्राथमिकताओं को रखा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 25, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 6:30 PM IST

चाईबासा:झारखंड में इन दिनों चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. उम्मीदवार चुनाव चिन्ह मिलने के बाद से ही अपने-अपने विधानसभा की जनताओं की प्राथमिकताएं गिनवा रहे हैं. इसी क्रम में चक्रधरपुर विस सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी जीत का दावा किया है.

जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव से खास बातचीत

कभी BJP तो कभी JMM को अपनाते रहे हैं सुखराम

चक्रधरपुर विधानसभा सीट से सुखराम उरांव एक बार फिर जेएमएम की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. वे 2005 में चक्रधरपुर सीट से जेएमएम की टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान सुखराम जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस सीट से बीजेपी की टिकट पर अपनी पत्नी नवमी उरांव को चुनाव लड़ाया था, लेकिन जेएमएम के शशि भूषण सामड से वे चुनाव हार गई थी. जिसके बाद सुखराम उरांव ने एक बार फिर से साल 2018 में जेएमएम में वापसी की है.

स्वास्थ्य और शिक्षा दुरुस्त करना हमारी पहली प्राथमिकता

सुखराम उरांव से ईटीवी भारत के संवाददाता देवेंद्र कुमार ने चुनाव के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कि विगत 5 सालों में वर्तमान बीजेपी सरकार की कई ऐसी नाकामियां हैं, जिनको लेकर वह जनता के बीच जा सकते हैं, लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के पास वे स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर जाना चाहते हैं. सुखराम की माने तो चक्रधरपुर अनुमंडल में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी खराब है. अस्पताल में एक्स-रे, ईसीजी जैसे जरुरी उपकरणों की सुविधाएं नहीं हैं. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराना पड़ रहा है. वहीं, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की हालत बहुत ही दयनीय है. हम सरकार में आते ही इसपर विशेष ध्यान देकर व्यवस्था को दुरुस्त कराएंगे.

किसानों के साथ BJP ने धोखा किया

जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव ने खास बातचीत में कहा कि बीजेपी चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में उड़िया समाज को अपना वोट बैंक मानती रही है, लेकिन क्षेत्र में उड़िया भाषा की पढ़ाई न के बराबर है. आज भी ओडिशा राज्य के सिलेबस के अनुसार यहां के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र रहा है, इसके बावजूद वर्तमान सरकार के पास किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है. बीजेपी सरकार के दौरान खेतिहर किसानों के लिए कई चेक डैम का निर्माण कराया गया है, लेकिन एक भी चेकडैम किसानों के काम नहीं आ सका. सरकार इस योजना को लागू करने में विफल रही और सरकारी पैसों का सिर्फ दुरुपयोग किया गया.

ये भी देखें- जामताड़ा के 'जमघट' में उतरे BJP के बागी, कहा- टिकट मिलनेवाले को 2014 में नकार चुकी है जनता

सरकार बेरोजगारी दूर करने में असफल

सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी को एक बहुत बड़ी समस्या बताया है. केंद्र सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों के लिए बहुत तरह की योजना लाई, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र से बेरोजगारी कम नहीं हो पाई. इसको लेकर उन्होंने कहा कि अगर इस बार जेएमएम की सरकार बनती है तो बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सरकार योजना बनाएगी और बेरोजगारी को दूर करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा तभी संभव हो पाएगा जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी. हमारा संकल्प है कि कोल्हान कि 14 विधानसभा सीटों में सभी सीट जेएमएम के खाते में आएगी और इस बार झारखंड में जेएमएम की सरकार बनेगी.

Last Updated : Nov 25, 2019, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details