चाईबासा: पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने और काम में बाधा पहुंचाने वाले ठेकेदार हाजी जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हाजी का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
चाईबासा: पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार
चाईबासा में पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने और धक्का-मुक्की करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ठेकेदार हाजी जहांगीर का आपराधिक इतिहास रहा है.
यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी के दलबदल का मामला, HC में 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने कुमारदुंगी थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला को मजगांव निवासी तनवीर अख्तर नाम का एक युवक प्रेम जाल में फंसाकर फरार हो गया था. महिला के पति ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के लिए कुमारदुंगी थाना पुलिस मजगांव पहुंची थी. इस दौरान हाजी जहांगीर और मोहम्मद बिलाल समेत कई लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की थी. इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि बाकी अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.