चाईबासा:झारखंड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की केंद्रीय समिति के आह्वान पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई, जिसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ निरंजन महतो ने किया और संचालन डॉ चंद्रानी सरकार ने किया. आमसभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश संरक्षक डॉ एसके झा, प्रदेश महासचिव डॉ मिथलेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता डॉ शाहनवाज खान उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह मिलकर अपनी मांगों को रखेगा, जैसा कि जेएमएम की घोषणा पत्र में अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण करने का वादा था, उस पर अमल करते हुए पारा शिक्षकों का स्थाई किया जा रहा है. अनुबंध सहायक प्राध्यापक भी सरकार से स्थायी करने की मांग करेगी. अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो अनुबंध सहायक प्राध्यापक भी आंदोलन करेगा.