झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ ने की बैठक, सीएम के सामने रखेंगे अपनी मांग - अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ सीएम से मुलाकात करेंगे

झारखंड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा की, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह मिलकर अपनी मांगों को रखेगा.

Contract assistant professor association held  meeting in chaibasa
अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की बैठक

By

Published : Aug 10, 2020, 7:39 PM IST

चाईबासा:झारखंड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ की केंद्रीय समिति के आह्वान पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई, जिसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ निरंजन महतो ने किया और संचालन डॉ चंद्रानी सरकार ने किया. आमसभा में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश संरक्षक डॉ एसके झा, प्रदेश महासचिव डॉ मिथलेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता डॉ शाहनवाज खान उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल इसी सप्ताह मिलकर अपनी मांगों को रखेगा, जैसा कि जेएमएम की घोषणा पत्र में अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण करने का वादा था, उस पर अमल करते हुए पारा शिक्षकों का स्थाई किया जा रहा है. अनुबंध सहायक प्राध्यापक भी सरकार से स्थायी करने की मांग करेगी. अगर सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती है तो अनुबंध सहायक प्राध्यापक भी आंदोलन करेगा.

इसे भी पढ़ें:- चाईबासा: डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक, विकास योजनाओं में गति लाने को लेकर हुई चर्चा

अनुबंध सहायक प्राध्यापक ने बताया कि हम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सभी अहर्ता और शर्तें पूरा करते हैं और हमारी नियुक्ति भी आयोग के निर्देशानुसार निश्चित प्रक्रिया के तहत स्वीकृत रिक्त पदों पर हुई है. आमसभा में मुख्य रूप से डॉ संगीता कुजूर, डॉ संतोष कुमार, डॉ आशीष प्रवीण, डॉ नीरज धर दुबे, डॉ परमजोत झा, डॉ कमलेंदु, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ रामप्रवेश, डॉ हरीश, डॉ संतोष चौधरी, डॉ रिंकू कुमारी मौजूद रहीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details