चाईबासा: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति है. इस समिति के सभापति सविता महतो, सदस्य विधायक बंधु तिर्की हैं. इस समिति से पश्चिम सिंहभूम जिले के खनन प्रभावित, गैर खनन प्रभावित क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रण करने और वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की गई है. इसको लेकर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति सभापति सविता महतो और सदस्य विधायक बंधु तिर्की अपने दो दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय पहुंचे हैं.
जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने 10 सूत्री ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा है कि जिला पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्र और गैर खनन प्रभावित क्षेत्रों में होने वाले प्रदूषण से पर्यावरण के साथ लोक स्वास्थ्य की क्षति हो रही है, जिस पर पहल करना जनहित में अति आवश्यक है.
क्या है मांग
प्रखंड नोवामुंडी अंतर्गत गुवा पंचायत के स्टेशन बस्ती गुवा में जोकि घनी आबादी वाली बस्ती है, जहां से लगभग 2 किलोमीटर सड़क गुजरती है जो काफी जर्जर स्थिति हो गई है. जिस पर वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली लाल मिट्टी से पर्यावरण और बस्ती के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है.
बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में हो रहे लौह अयस्कों के लोडिंग से होने वाले प्रदूषण से अगल-बगल की बस्तियों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रहीं हैं. साथ ही उनके स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रहा है. रेलवे साइडिंग के समीप नाला जिससे वहां के ग्रामीणों की तरफ से आसपास के खेतों में पूर्व में सिंचाई की जाती थी. प्रदूषण और लाल मिट्टी से पूरी तरह प्रभावित हैं.
पेयजल की व्यवस्था
खनन प्रभावित प्रखंड नोवामुंडी अंतर्गत विभिन्न गांव में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था नहीं है. घाटकुरी, रोआम, गांगदा, लुपुंगा, राईका, तिनतुडिया इत्यादि गांव में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. चाईबासा नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले नीमडीह, यूरोपियन क्वार्टर, बड़ी बाजार, कुम्हार टोली मेरीटोला से निकलने वाली दूषित जल का प्रवाह नालियों की तरफ से सीधे रोरो नदी में जाकर मिलने से नदी का जल प्रदूषित हो रहा है. जिस पर वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध करना अति आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें-रांची: 16 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा कोविड-19 का टीका, तैयारियां पूरी