चाईबासाः खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत कुम्हारलोटा गांव में लगे जन चौपाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह की बनाई गई टेक होम राशन वितरण योजना का शुभारंभ किया. इस योजना की शुरुआत समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत 6 महीने से 3 साल तक के बच्चे, अति कुपोषित बच्चे, गर्भवती और धात्री माता के लिए की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
विपक्षी जनता को बरगलाने का करते हैं काम
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के लोग अपने वोट के लिए ग्रामीणों को बरगलाने का काम करते हैं. वह कभी भी विकास का बात नहीं करते, यह लोग नहीं चाहते कि गरीब आदिवासी के जीवन में बदलाव आए. ये लोग सिर्फ एक ही नारा लगाते हैं कि बीजेपी के आने से किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ. हमारी सरकार कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. बीजेपी की राजनीति मात्र जनता की सेवा करना है. 14 साल तक विभिन्न पार्टियों के लोगों ने झारखंड को चारागाह बना कर छोड़ दिया था और एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर 4,000 करोड़ का घोटाला करने का काम किया था.
पहले की सरकारें भी कर सकती थी विकास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने 5 वर्षों के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों में विकास का जब इतना काम किया जा सकता है तो पहले की सरकारें भी यह काम कर सकती थीं, लेकिन उनकी नीयत में खोंट था, उन्होंने सिर्फ घोटाले और झारखंड को लूटने का काम किया है.