झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने चाईबासा में गर्ल्स हॉस्टल और महिला थाना का किया औचक निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार शाम को चाईबासा में आदिवासी बालिका छात्रावास और महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.

CM Hemant Soren inspected tribal girls hostel
CM Hemant Soren inspected tribal girls hostel

By

Published : Jan 23, 2023, 8:38 PM IST

चाईबासा: खतियानी जोहार यात्रा के तहत 24 तारीख को सीएम हेमंत सोरेन का चाईबासा में कार्यक्रम है. 23 तारीख की शाम में मुख्यमंत्री चाईबासा पहुंच गए. वहां पर उन्होंने आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल और महिला थाना का निरीक्षण किया. सीएम हेमंत सोरेन को जहां भी कमियां दिखी उसे तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत ने केंद्र को घेरा, कहा- मुफ्त में सिलेंडर बांटनेवाली सरकार को अब नहीं दिख रहे महिलाओं के आंसू

चाईबासा में पहले उन्होंने आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय के हॉस्टल का निरीक्षण किया. छात्रावास में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव दिखा. जिसको लेकर के मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावास में जो मूलभूत सुविधाएं हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाए. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. हेमंत सोरेन ने बिल्डिंग के साथ ही बच्चों और उनके कमरे को भी देखा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा में अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए संध्या वंदना में शामिल हुए.

हॉस्टल के निरीक्षण के बाद सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि "चाईबासा में आदिवासी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय में बच्चों से मिलकर हॉस्टल का निरीक्षण किया. छात्रावास में कई मूलभूत सुविधाओं का आभाव था जिसके त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. हमारे स्कूलों के सभी छात्रावास सुसज्जित बने, इसी ओर सरकार काम कर रही है."

चाईबासा पहुंचने पर सीएम हेमंत सोरेन मुफस्सिल और महिला थाना का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सीएम हेमंत ने कई कमियां पाई. जिसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर मौजूद जिले के पुलिस अधीक्षक, डीआईजी सहित तमाम बड़े पदाधिकारियों को उन्होंने तत्काल इस मामले पर गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने महिला थाने के पदाधिकारियों से भी बातचीत की और विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली.

महिला थाना के निरीक्षण के बाद सीएम हेमंत ने ट्वीट कर लिखा कि "चाईबासा में मुफ्फसिल और महिला थाना का औचक निरीक्षण किया. थाने में कई मूलभूत जरूरतों का अभाव दिखा, जिसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही थाने में अनावश्यक वस्तुओं के नियमसंगत निष्पादन हेतु भी कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल करने का निर्देश दिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details