चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित रेडियोलॉजिस्ट की मनमानी की शिकायत ट्विटर से शहर के एक नागरिक ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की थी. मुख्यमंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ट्विटर के माध्यम से ही पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल को ट्वीट करते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
चाईबासा में पदस्थापित रेडियोलॉजिस्ट की मनमानी की शिकायत, CM ने ट्वीट कर DC को कार्रवाई के दिए निर्देश - पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त
चाईबासा सदर अस्पताल में पदस्थापित रेडियोलॉजिस्ट की मनमानी की शिकायत शहर के एक नागरिक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने ट्विटर के माध्यम से ही पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल को ट्वीट करते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
ये भी देखें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबादी युवा ने बनाया नॉन-प्लास्टिक वी-कार्ड
यही कारण है कि अस्पताल के मरीजों को निजी क्लीनिक से अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर उन्हें 800 से 1000 रुपए तक देने पड़ रहे हैं. डॉक्टर की मनमानी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है और पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इधर, सिविल सर्जन मंजू दुबे ने डॉक्टर करिश्मा पींगवा से कई बार बात की, जिसके 15 दिन बाद डॉक्टर करिश्मा पिंगुआ ने 1 फरवरी को किसान अस्पताल में आकर जॉइनिंग किया. उसके बाद फिर सोमवार से वो गायब रहने लगी. जिसे लेकर शहर के एक युवक ने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शिकायत की और डॉक्टर करिश्मा पींगवा की मनमानी की जानकारी दी.