चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा का सरकारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) का हाल बदहाल होता जा रहा है. रविवार को तालाब में डूबने से पांच साल की बच्ची अचेत हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के गायब रहने के कारण उसका इलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल सात डॉक्टर हैं, लेकिन रविवार के दिन सभी सातों डॉक्टर में से कोई भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे. इस अस्पताल की लापरवाही कुछ दिनों पहले भी सामने आई थी, जब यहां इलाज कराने आए एक बच्चे को एक्सपायरी दवा दे दी गई थी और उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद जमकर बवाल भी हुआ था, बावजूद इसके अस्पताल में अबतक सुधार नहीं हो सका है.