चाईबासा: गुवा गोलीकांड में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा पहुंचें. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 406 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत की 126 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 368 करोड़ की लागत वाली 95 योजनाओं की नींव रखी गई. वहीं 38 करोड़ रुपए की 31 योजनाओं का उद्घाटन हुआ.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा को दिया 406 करोड़ की योजनाओं की सौगात, विपक्ष पर लगाया जेल भेजने का षड़यंत्र करने का आरोप - ranchi news
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुवा गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चाईबासा को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी.
Published : Sep 8, 2023, 10:15 PM IST
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमारी सरकार के ऊपर बेतुके आरोप लगाता है कि यह सरकार भ्रष्टाचारी है. इस सरकार ने माइंस लूट लिए हैं. विपक्ष वालों से पूछ लीजिए कि यहां माइंस किसकी चल रही है. अगर जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन देना, बच्चे-बच्चियों को शिक्षा के अवसर देना, किसानों को सशक्त करना, पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करना, यह सब गुनाह और भ्रष्टाचार है तो ऐसा हम हर दिन, हर मिनट करेंगे.
विपक्ष पर बोला हमला: उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष वालों को 20 साल मखमल के खाट में सोने की आदत रही है. इसलिए आज उन्हें भारी तकलीफ हो रही है. राजनीतिक ताकत तो इनकी जीरो हो चुकी है. इसलिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर यह येन-केन-प्रकारेण सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगे रहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पीछे भी इन्होंने संस्थाओं को लगा रखा है ताकि किसी तरह मुझे जेल भेजा जा सके. चिंता मत करो, जब तक तुम हमको जेल भेजने का षड्यंत्र करोगे, हम झारखंड के लोगों को इतना मजबूत कर देंगे कि फिर जेल का जवाब लोग ही तुमसे लेंगे.
'आदिवासियों को रोकने की हो रही नापाक कोशिश': मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. आदिवासी दलित और पिछड़े लोग दशकों से हासिये पर रहे हैं. आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, बौद्धिक और राजनीतिक रूप से कमजोर होने की वजह से इन्हें नजरअंदाज किया जाता रहा है. अब जब ये आगे बढ़ रहे हैं तो कुछ ताकते इन्हें रोकने की नापाक कोशिश कर रही हैं. लेकिन, हमने इन्हें मजबूत करने का जो संकल्प ले रखा है, उससे नहीं डिगेंगे. चाहे परिस्थितियों कैसी भी हो, इन्हें मजबूत करने के रास्ते पर चल पड़े हैं और कदम नही थमेंगे.