चाईबासा: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पोड़हाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा (भा.प्र.से), निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर शंकर एक्का, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता उपस्थित रहे.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईआरओ नेट में डीएसई के निराकरण, संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन का डिजिटल रूप से प्रविष्ठियां और अब तक प्राप्त दावा या आपत्तियों के निष्पादन, मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, मतदाता सूची में ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो से संबंधित अब तक जिले में किए गए कार्यों का समीक्षा करते हुए उपर्युक्त विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्राप्त हुआ है.