झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास का घाटशिला के मौसम पर असर, कभी तेज तो कभी हल्की हो रही है बारिश - बारिश

बंगाल की खाड़ी में सोमवार को ओमान के चक्रवात यास ने जन्म ले लिया है. घाटशिला के मौसम पर भी इसका असर पड़ा है. रुक-रुक बारिश हो रही है.

changes in weather of ghatsila due to yas cyclone
चक्रवाती तूफान यास का घाटशिला के मौसम पर असर, कभी तेज तो कभी हल्की हो रही है बारिश

By

Published : May 25, 2021, 9:03 AM IST

Updated : May 25, 2021, 9:13 AM IST

घाटशिला:चक्रवाती तूफान यास अपना असर दिखाने लगा है. इसका असर झारखंड के घाटशिला में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई है. बारिश कभी तेज तो कभी रिमझिम हो रही है, बीच-बीच में रुक भी जा रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. अंधेरा छाया हुआ है. तूफान के प्रभाव को देखते को जिला प्रशासन घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान 'यास' की दस्तक, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट

रेड अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि मंगलवार को बारिश जारी रहेगी. इस 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना है. चक्रवात को लेकर पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला समेत झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चक्रवात यास का मुख्य असर 26 और 27 मई को देखने को मिलेगा.

भारी बारिश होने की संभावना है. दिन में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. रात में चक्रवात पूर्वी सिंहभूम से जब झारखंड में प्रवेश करेगा, तब इसकी गति 110-130 किमी प्रतिघंटा होगी. इस दौरान इन जिलों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दक्षिणी भाग के लिए रेड अलर्ट और शेष राज्य के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

साइक्लोन से मौसम पर असर

बंगाल की खाड़ी में सोमवार को ओमान के चक्रवात यास ने जन्म ले लिया है. 26 मई को दिन में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने के बाद देर रात 1 से 2 बजे के बीच झारखंड में प्रवेश करने का अनुमान है. पूर्वी सिंहभूम से प्रवेश करते ही पूरे राज्य में इसका प्रभाव दिखने लगेगा. हालांकि इसका असर 25 मई की सुबह से ही शुरू हो गया है. आसपास के जिलों में बारिश हो रही है.

Last Updated : May 25, 2021, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details