चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला की चक्रधरपुर में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गयी. बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के पास हुए एनकाउंटर में पुलिस और PLFI नक्सलियों के बीच दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली हैं. पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- Naxal Encounter in Jharkhand: बिसरांव जंगल में नक्सलियों ने लगाया था कैंप, सुरक्षाबलों ने किया ध्वस्त
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसमें सुरक्षा बलों को सफलता भी मिल रही है और कई मौकों पर नक्सलियों के साथ उनका आमना-सामना भी हो रही है. शनिवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ को लेकर बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के पास नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक दस्ते के आने की सूचना पुलिस को मिली थी.
दोनों ओर से कई राउंड फायरिंगः इस सूचना के बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ, जैप और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान कनसिया और दिकीलता गांव के बीच बांगुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमने-सामने हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलीं. इस कार्रवाई में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के ओर भाग खड़े हुए.
रूक-रूककर चल रही थी गोलियांः बांगुर का घना जंगल शनिवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. नक्सलियों और सुरक्षा बलों की तरफ से 30 से 35 राउंड गोलियां चली. इस कार्रवाई में लगभग 15 मिनट तक दोनों ओर से फायरिंग होती रही, थोड़ी थोड़ी देर में रूक-रूककर दोनों ओर से गोलियां चल रही थीं. इस बीच करीब 35 राउंड फायरिंग होने के बाद गोली की आवाज थम गयी. गोली बारी थमने के बाद जवानों ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया.
नक्सलियों के हथियार बरामदः इस एनकाउंटर के बाद पुलिस सर्च अभियान शुरू किया गया. जिसमें नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए, इसमें एक राइफल (315 बोर), एक 9 एमएम लोडेड मैगजीन और कुछ सामग्री शामिल है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस को सफलता मिली है पर आगे नक्सलियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा.
पुलिस द्वारा जब्त सामान की सूचीः बांगुर जंगल से बरामद सामग्री कुछ इस प्रकार है. 315 बोर की एक राइफल, 315 की एक मैगजीन, 315 बोर के चार जिंदा कारतूस, एक 9MM की लोडेड मैगजीन, 9MM की दो जिंदा गोली, एक टॉर्च, दो जिंस पैंट के साथ दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री शामिल है.