चाईबासा:रविवार को सौरव हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों ने चक्रधरपुर बाजार के सभी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा. बंदी के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर चौक-चौराहों पर प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
बता दें कि 13 सिंतबर को सौरव चाकुबाजी में घायल हो गया था. इसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इसे लेकर हिंदू संगठनों ने हत्याकांड के विरोध में एकदिवसीय बंदी का आवाहन किया था. हत्या के विरोध में शहर के अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी.