झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Chaibasa Police Reveal Murder Case: चाईबासा पुलिस ने किया सादिया हत्याकांड का खुलासा, पिता ने पुत्रों साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट - West Singhbhum News

चाईबासा पुलिस ने सादिया कौशर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. सादिया को मौत की नींद सुलानेवाले कोई बाहरी नहीं, बल्कि अपने ही थे. पुलिस ने हत्यारोपित पिता और दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को जांच में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. क्यों की गई थी सादिया की हत्या जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-February-2023/jh-wes-01-seeing-the-daughter-talking-in-video-calling-father-and-brother-got-angry-thrashed-her-to-death-threw-the-dead-body-in-the-well-and-filed-a-missing-person-case-byte-jh10021_20022023175300_2002f_1676895780_484.jpg
Chaibasa Police Reveal Murder Case

By

Published : Feb 20, 2023, 8:54 PM IST

चाईबासा:चक्रधरपुर के पोटका ईचिंडासाई निवासी रेल कर्मचारी की 20 वर्षीय पुत्री सादिया कौशर की हत्याकांड की गुत्थी चाईबासा पुलिस ने छह दिन बाद सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पिता और उसके दो भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी.

ये भी पढे़ं-Murder in Love Affair: महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी को पति ने रंगे हाथ पकड़ा, कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या

अपनी पुत्री को वीडियो कॉल करता देख आगबबूला हो गया था मो मुस्तफाः एसपी ने बताया कि चक्रधरपुर के पोटका ईचिंडासाई निवासी रेल कर्मचारी मोहम्मद मुस्तफा अहमद ने आठ फरवरी को रात्रि में अपनी पुत्री सादिया कौशर को किसी से वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए देख लिया था. यह देखकर पिता मो मुस्तफा ने अपने आपा खो दिया और बेटी की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उसे मृत समझ कर सभी डर गए. जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सोचने लगे तभी मो मुस्तफा के बेटे शेख मो बकाश और मो साद ने अपने घर से 20 कदम की दूरी पर मनोज साह की चहारदीवारी स्थित कुएं में शव को ईंट बांध कर फेंक दिया.
हत्या करने के बाद पिता ने चक्रधरपुर थाना में बेटी की गुमशुदगी का मामला कराया था दर्जः एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना के बाद नौ फरवरी को मो मुस्तफा ने अपनी बेटी सादिया कौशर की गुमशुदगी का मामला चक्रधरपुर थाना में दर्ज कराया था. साथ ही उन्होंने कई लोगों के नाम भी पुलिस को बताए थे. मामला दर्ज कराने के बाद मो मुस्तफा और उसके दोनों बेटे बेपरवाह होकर घूमने लगे. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई थी.

13 फरवरी को लोगों ने कुएं में शव को देख कर पुलिस को दी सूचनाः 13 फरवरी को पोटका में जहां शव फेंका गया था उसी स्थान पर रोहित साह अपने छोटे भाई विवेक साह के आकस्मिक निधन पर श्राद्ध कर्म कर रहे थे. इस दौरान टेंट लगा हुआ था और लोग आना-जाना कर रहे थे, लेकिन किसी को इस बात की खबर नहीं थी की कुएं में शव है. जब श्राद्ध कर्म खत्म हो गया तो टेंट और कुर्सी उठाया जा रहा था. इस दौरान अचानक बदबू उठने लगी. इस पर लोगों ने कुए में झांक कर देखा तो सड़ा-गला शव दिखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान सादिया कौशर के रूप में की. बाद में पिता मोहम्मद मुस्तफा ने इसकी पुष्टि की. शव मिलने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया था.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सुलझायी हत्या की गुत्थीः इधर, पुलिस शव मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई. जांच के लिए डॉग स्क्वायड बुलाया गया. एसपी ने बताया कि शव मिलने के बाद मो मुस्तफा ने बेटी की दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला चक्रधरपुर थाना में दर्ज कराया था. वहीं घटना के बाद पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी नेतृत्व में जांच के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जांच बाद युवती सादिया कौशर का मोबाइल ट्रैक किया तो उसके घर में ही पाया गया. इसके बाद पुलिस का शक और गहराता गया. आखिर में छह दिनों बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details