चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने 4 आईईडी और 4 स्पाइक होल के साथ भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा स्थित पुलिस केंद्र में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आईईडी और स्पाइक होल सहित कई सामग्रियां बरामद - प्रतिबंधित नक्सली संगठन
चाईबासा पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने 4 आईईडी और 4 स्पाइक होल के साथ भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया है.
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुंडा, आसीम मंडल, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन इत्यादि के अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, कोबरा 203 बटालियन झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 07 बटालियन, 26 बटालियन, 60 बटालियन, 112 बटालियन, 134 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 197 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.
27 मई से चलाया जा रहा अभियान: इसी क्रम में 27 मई 2023 से टोंटो थाना के ग्राम पतातोरोब, तुम्बाहाका सरजोमबुरू, मुफस्सिल थाना के अंजेदबेडा, चिडियाबेडा और गोईलकेरा थाना के लोवाबेडा, तिलाईबेडा, बमाईबुरू, हाथीबुरू ईचागोडा, मारादिरी और इन सभी गांवों के आस-पास के जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है.
अब तक 193 आईईडी बरामद: एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान इन क्षेत्रों के कच्चे रास्ते, पगडंडियों और जंगल में आईईडी और स्पाईक होल लगे हुए बरामद किए गए. जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही विनष्ट कर दिया. साथ ही अलग-अलग तरीके से सुरक्षा बल और आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए गए थे. इस अभियान के दौरान अभी तक कुल 193 आईईडी और 66 स्पाईक होल बरामद किया गया है. जिसे सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया.