चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने मास्क लगाकर घर से निकलने को लेकर अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शहर में पुलिस मास्क को लेकर बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक कर रही है. शहर के तांबो चौक पर पुलिस राहगीरों को मास्क लगाकर चलने के प्रति जागरुक करती दिखी. पुलिस ने लोगों को हेलमेट और मास्क लगा कर चलने की अपील की. साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने की बात कहकर उन्हें छोड़ा गया. साथ ही अभी बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकले. सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस का पालन सभी लोग करें अन्यथा सरकार के दिशा निर्देश मिलने के बाद बिना मास्क के निकलने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पर्व त्यौहार खत्म होने के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और पुलिस की ओर से गहन जांच अभियान चलाई जाएगी. जिसमें 30 दिनों तक मास्क जांच करने को लेकर यह अभियान चलाई जानी है. जिसकी शुरुआत इस जिला में हो गई है पूर्व के दिनों में भी इस जिले में 6 चेक प्वाइंट बनाकर दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती कर मास्क चेकिंग अभियान चलाई गई थी.
इसे भी पढ़ें- सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगा शिविर, प्रशासन आपके द्वार में जुटे ग्रामीण