चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर सफलता मिली है. पुलिस ने गुमला जिले के भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त आसूचना प्राप्त प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के कुछ सदस्य सारंडा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई जिसमें यह सफलता मिली.
चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, भाकपा माओवादी संगठन के 3 नक्सली गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
चाईबासा पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं.
![चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, भाकपा माओवादी संगठन के 3 नक्सली गिरफ्तार chaibasa police arrested three Naxalites](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15730127-891-15730127-1656907608915.jpg)
बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा आनंदपुरा अंतर्गत बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास चेकिंग की गई. इसी बीच एक मोटर साईकिल पर तीन व्यक्ति आते देखे गए. जिन्हें रोक कर चेक किया गया तो उनके पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर, किताब और एक संगठन को संबोधित पत्र पाया गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम समरु खडिया, साखु प्रधान और सुखराम मुंडा बताया. तीनों ने खुद को गुमला जिला का रहने वाला बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने खुद को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य बताया. संगठन के हार्डकोर इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, सौरभ दा के लिए काम करने की बात कही. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेज दिया गया.