झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में तैनात चाईबासा के बीएसएफ जवान की तबीया बिगड़ने से हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया अंतिम संस्कार - बीएसएफ जवान बुधलाल जोंको को गार्ड ऑफ ऑनर

जम्मू कश्मीर में तैनात चाईबासा के बीएसएफ जवान कीअंतिम विदाई में सब की आंखे नम हो गई. बेटे ने कहा पिता के साथ आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे. पापा आप बहुत याद आएंगे.

BSF Jawan Budhlal Joko
बीएसएफ जवान बुधलाल जोंको

By

Published : Mar 15, 2023, 6:38 PM IST

चाईबासा:जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. जिसके बाद उनके स्वजनों को जानकारी दी गई. बुधवार को जवान को चक्रधरपुर के धर्मसाई गांव में अंतिम विदाई दी गई. धर्मसाईं निवासी बुधलाल जोंको जम्मू कश्मीर में बीएसएफ बीएन 5 बटालियन में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. वर्तमान में वे कश्मीर के पुंज में ड्यूटी कर रहे थे.

13 मार्च की रात बुधलाल जोंको की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. जहां से सड़क मार्ग से उनके गांव लाया गया. जहां परिवार के सदस्यों सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं ने अंतिम दर्शन किया. बाद में पूरे रिती रिवाज अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सम्मान में नारे लगाए गए.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में पुलिस लाठीचार्ज के दूसरे दिन पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

जम्मू कश्मीर से था विशेष लगावाःबीएसएफ के जवान बुधलाल जोंको की पत्नी और बेटा है. उनकी पत्नी मनीबा जोंको आंगनवाड़ी में सेविका है. जबकि उनके पुत्र सुभाष जोंको छात्र हैं. चक्रधरपुर का धर्मसाईं पैतृक घर है. बीएसएफ जवान बुधलाल जोंको के पुत्र सुभाष जोंको ने बताया कि पिता एक अच्छे दोस्त थे. हर दुख:सुख में साथ निभाते थे. कहा कि पापा हमेशा याद आएंगे. उनके बेटे ने बताया कि वे झारखंड के साथ-साथ जम्मू कश्मीर को हमेशा अपना मानते थे.

इन लोगों ने दी श्रद्धांजलिः तिरंगे में लिपटे बीएसएफ के जवान बुधलाल जोंको को अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, गुरु जी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, भाजपा नेत्री गीता बालमुचू सहित समाज व विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details