चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के टाटा स्टील कंपनी के अधीन संग्रामसाई कैंप में आवासीय कॉलोनी निर्माण काम चल रहा है. वहीं, टाटा पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ स्थानीय ठेकेदारों ने कई महीने से पेमेंट भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए काम पूरी तरह से ठप्प कर दिया है.
ठेकेदारों और मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब 3 बजे शाम से रात 7 बजे तक काम पूरी तरह से ठप्प कर दिया. इसके साथ ही टीपीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन के अधीन करीब 16 ठेकेदार आते हैं, जिसके अधीन 600 से अधिक मजदूर कार्यरत हैं. ठेकेदारों के आंदोलन का मजदूरों ने भी समर्थन करते हुए कंपनी पर वादा के अनुसार मजदूरों को ओभर टाइम से वंचित रखने, नाश्ता करने जाने से वंचित रखने का आरोप लगाया और अपने-अपने ठेकेदारों का जमकर समर्थन किया.