झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

करमा और मोहर्रम पर्व पर चाईबासा DC ने लोगों से की अपील, कहा- लॉकडाउन के नियमों का करें पालन

चाईबासा उपायुक्त अरवा राजकमल ने लोगों को करमा पर्व और मोहर्रम की शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वो किसी प्रकार का जुलूस, सभा या रैली का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा न करें.

करमा और मोहर्रम पर्व पर चाईबासा DC ने लोगों से की अपील
Chaibasa DC appeal people to follow lockdown rule during festival

By

Published : Aug 29, 2020, 9:02 AM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने करमा पर्व और मोहर्रम को देखते हुए जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वो लॉकडाउन का अनुपालन करें. किसी प्रकार का जुलूस, सभा या रैली का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा न करें.

उपायुक्त का बयान

कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का उल्लंघन न करें. अगर कोई ऐसा करता देखा जाएगा तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कोई भी आयोजन कर भीड़ इकट्ठा न करें और कोरोना को मात देने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें-रांचीः लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 11 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

उपायुक्त ने बताया कि जिले में पिछले दिनों ढाई हजार लोगों का कोरोना जांच किया गया है और आने वाले दिनों में जांच के दायरे और भी बढ़ेंगे. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों तक पहुंचकर जांच करने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग के कार्यों में भी तीव्रता लाया गया है. हम जल्द इस पर काबू पा लेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details