चाईबासा: झारखंड की बेटी बसंती कुमारी विश्व स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन करने वाली है. बसंती का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है. वह इस प्रतियोगिता में 10,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेगी. इस बार वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंगदू शहर में हो रहा है. बसंती कुमारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडूंगी की रहने वाली है.
यह भी पढ़ें:लखनऊ से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज, आयोजन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गौरतलब हो कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक होने वाला है. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के बच्चे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उसी कड़ी में चाईबासा की बसंती का चयन इसमें हुआ है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी जगह बनाने के लिए बसंती को काफी मेहनत करनी पड़ी. इसके लिए उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में दो-दो पदक हासिल किए. तब जाकर वह इस प्रतियोगिता की प्रतिभागी बन पायी हैं.
बसंती ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जीते दो पदक: बता दें कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन लखनऊ में 29 मई से 31 मई तक हुआ था. इस प्रतियोगिता में बसंती कुमारी ने 10,000 मीटर दौड़ में गोल्ड और 5,000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है. पदक जीतने के बाद से ही बसंती को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. झारखंड के खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पांडे, चाईबासा के सचिव अजय नायक समेत राज्य के कई खेल प्रेमियों ने बसंती कुमारी को बधाई दी. सभी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी बसंती को शुभकामनाएं दी हैं.