झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर खनिज संपदा को लूटाः धर्मेंद्र प्रधान - झारखंड महासमर

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का सिलसिला जोरों पर है. इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोल्हान प्रदेश में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, चक्रधरपुर में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. धर्मेंद्र प्रधान ने मतदाताओं के मिजाज को भांपते हुए उड़िया में संबोधन दिया.

central Minister Dharmendra Pradhan
धर्मेंद्र प्रधान साथ में लक्ष्मण गिलुवा

By

Published : Nov 30, 2019, 8:13 PM IST

चाईबासाः शनिवार को चक्रधरपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. धर्मेंद्र प्रधान ने उड़िया भाषा में संबोधन करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर पिछली सरकार के कार्यकाल में खनिज संपदा लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाया और जमकर यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है.

देखें पूरी खबर

लौह अयस्क खदानों का ई-टेंडर के जरिए आवंटन

स्टील प्लांट लगाने के सवाल पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनकी सरकार यह चाहती है कि यहां पर स्टील प्लांट स्थापित हो. जिससे यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. इस ओर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला खनिज विकास निधि का गठन कर खनन क्षेत्र के विकास के लिए एक पहल की है. जिसका सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लौह अयस्क खदानों में पूंजीपतियों का दबदबा कायम रहता था. इसके चलते अब सभी लौह अयस्क खदानों का ई- टेंडर के जरिए आवंटन करने की व्यवस्था की गई है. जिससे सरकार को काफी फायदा मिलेगा और इस प्रणाली को एक पारदर्शिता के रूप में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल ने जताया विश्वास, पहले चरण में मिलेगी लीड, कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के हथियार लहराने को बताया निंदनीय

बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के 5 विधानसभा क्षेत्र ओडिशा की सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हुए हैं. यहां बसने वाले अधिकतर लोग उड़िया भाषा बोलते हैं. ओडिशा के स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड आए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details