झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च, मतदाताओं को किया जागरूक

चाईबासा में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर बच्चों ने  कैंडल मार्च निकाला. ताकि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके.

By

Published : Mar 30, 2019, 11:47 AM IST

बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च
चाईबासा: लोकसभा चुनाव में कोई भी मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्कूली बच्चों की ओर से सदर अनुमंडल कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया. डीडीसी आदित्य रंजन के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने हाथ में तख्ती एवं कैंडल लिए 'लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे' का नारा लगाया.

इस दौरान डीडीसी आदित्य रंजन ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर यह कैंडल मार्च निकाला गया है. ताकि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान करें, ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें.

वहीं, दिव्यांग मतदाताओं को लेकर विशेष सुविधा प्रदान की गई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि पिछले साल 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, इस साल 75 प्रतिशत मतदान का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details