चाईबासा: सिंहभूम संसदीय सीट से भाग्य आजमाने वाले अभ्यर्थियों के पर्चे की बुधवार को स्क्रूटनी की गई. इस दौरान सिंहभूम संसदीय सीट से 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच हुई.
ला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल का बयान बता दें कि पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्क्रूटनी की गई. इस दौरान 2 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र दस्तावेज पूर्ण नहीं होने के कारणों से अस्वीकृत कर दिए गए. जिसमें करन टुडू निर्दलीय और बहुजन मुक्ति पार्टी के चम्पाय चंद्रशेखर डांगिल शामिल हैं.
सिंहभूम संसदीय सीट से दो निर्दलीय उम्मीदवारों का नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिए जाने के बाद चुनाव के मैदान में अब कुल 9 प्रत्याशी हैं. जबकि 26 अप्रैल को उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की प्रक्रिया है.
प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है, परदेशी लाल मुंडा - बहुजन समाज पार्टी, लक्ष्मण गिलुवा - भाजपा, पुष्पा सिंकू - आदिवासी किसान मजदूर पार्टी (निर्दलीय), अनिल सोरेन - निर्दलीय, चंद्रमोहन हेंब्रम - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (निर्दलीय), गीता कोड़ा - कांग्रेस, प्रताप सिंह बानरा - अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, कृष्णा मार्डी - झारखंड मुक्ति मोर्चा, हरि उरांव - कलिंग सेना.