झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत लगा शिविर, प्रशासन आपके द्वार में जुटे ग्रामीण

पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड में गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा ग्राम में जिला प्रशासन की ओर से "प्रशासन आपके द्वार" और चाईबासा पुलिस प्रशासन की ओर से "सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों के बीच योजनाओं के बारे जानकारी दी गई.

camps under community policing in chaibasa
सामुदायिक पुलिसिंग

By

Published : Nov 24, 2020, 6:56 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा ग्राम में जिला प्रशासन की ओर से "प्रशासन आपके द्वार" और चाईबासा पुलिस प्रशासन की ओर से "सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा (भा.प्र.से), चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा (भा.पु.से) सहित पोड़ाहाट सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुदरी, सोनुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय मानकी-मुंडा, मुखिया एवं लगभग 200 ग्रामीण उपस्थित रहे.

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम

इस शिविर में जिला प्रशासन की ओर से आधार कार्ड, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों से संचालित योजना यथा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लिए कैंप लगाकर वहां के ग्रामीणों को वंचित जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया. शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रम गोद भराई का भी आयोजन करते हुए उपस्थित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

ग्रामीणों को फुटबॉल देते पुलिस अधिकारी

इसे भी पढ़ें- चाईबासाः सिलेंडर बम लगाने का आरोपी माओवादी गिरफ्तार, घर से दबोचा

एसपी ने ग्रामीणों से की अपील
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर नजदीकी पिकेट, आउट पोस्ट में आकर आवेदन देने एवं अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया. साथ ही डायन प्रथा के उन्मूलन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें, सरकार इसके लिए प्रयत्नशील है. सभी से यह निवेदन है कि आप अपने बच्चे को किसी भी तरह के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त ना होने दें. पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फुटबॉल छोटे बच्चे के बीच चप्पल का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details