चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत गुलीकेरा पंचायत के बुरुगुलीकेरा ग्राम में जिला प्रशासन की ओर से "प्रशासन आपके द्वार" और चाईबासा पुलिस प्रशासन की ओर से "सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा (भा.प्र.से), चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा (भा.पु.से) सहित पोड़ाहाट सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुदरी, सोनुवा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय मानकी-मुंडा, मुखिया एवं लगभग 200 ग्रामीण उपस्थित रहे.
इस शिविर में जिला प्रशासन की ओर से आधार कार्ड, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों से संचालित योजना यथा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लिए कैंप लगाकर वहां के ग्रामीणों को वंचित जन कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित किया गया. शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रम गोद भराई का भी आयोजन करते हुए उपस्थित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.