झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएफ जवान की श्रीनगर में हुई मौत, पैतृक गांव चक्रधरपुर में हुआ अंतिम संस्कार - चाईबासा न्यूज

चक्रधरपुर असंतलिया राखा निवासी बीएसएफ जवान महावीर बरहा की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां विधि-विधान से उनका दाह-संस्कार (BSF Jawan Last Rites In Chakradharpur) किया गया.

BSF Jawan Last Rites In Chakradharpur
funeral attendants

By

Published : Dec 23, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 5:02 PM IST

चाईबासा : चक्रधरपुर असंतलिया राखा निवासी बीएसएफ जवान महावीर बरहा को शुक्रवार को चक्रधरपुर के असंतलिया में परंपरागत तरीके से अंतिम विदाई दी (BSF Jawan Last Rites In Chakradharpur) गई. महावीर बरहा जम्मू कश्मीर में बीएसएफ-32 बटालियन में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरन उनकी मौत हो गई.

ये भी पढे़ं-चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कुलदीप गंझू ने किया सरेंडर

21 दिसंबर की रात हुई थी मौतः जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर असंतलिया राखा निवासी महावीर बरहा की ड्यूटी पर ही अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी 21 दिसंबर की रात मौत (BSF Jawan Dies In Srinagar Due To Illness) हो गई.

शुक्रवार सुबह चक्रधरपुर पहुंचा शव, अंतिम दर्शन को उमड़े लोगःबाद में जम्मू-कश्मीर से उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. इसके बाद सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर थाना लाया गया. जहां से उनका उनका पार्थिव शरीर पैतृक घर असंतलिया लाया गया. जहां परिवार के सदस्यों सहित विभिन्न पार्टी के नेताओं ने अंतिम दर्शन किए.

अंतिम यात्रा में महावीर बरहा अमर रहे के लगे नारेः इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनकी अंतिम यात्रा के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा महावीर बरहा तेरा नाम रहेगा, महावीर बरहा अमर रहे आदि कई नारे लगाए. उनकी अंतिम यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए असंतलिया स्थित संजय नदी घाट पहुंची. इस दौरान उनके सम्मान में नारे भी लगाए गए.

पुत्र ने दी मुखाग्निःसंजय नदी घाट पर पारंपरिक तरीके से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) दिया गया. उनके पुत्र दिनेश कुमार उरांव ने मुखाग्नि दी. तिरंगे में लिपटे बीएसएफ के जवान महावीर बरहा के पुत्र को पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज को उनके पुत्र दिनेश कुमार उरांव को बीएसएफ के सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद ने सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को उनकी याद में तिरंगा को लहरना है, ताकि उनकी अंतिम इच्छा पूरी हो सके.

इन्होंने दी श्रद्धांजलिःबीएसएफ के जवान महावीर बरहा को अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, पूर्व विधायक शशी भूषण सामड, गुरु जी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, भुनेश्वर महतो, विजय मेलगाड़ी , अजय लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, प्रदीप महतो सहित समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Dec 23, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details