चाईबासा: चक्रधरपुर में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी में बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया गया.
जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - चाईबासा जमीन विवाद
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है पूरा घटनाक्रम
चक्रधरपुर थाना अंतर्गत प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत के बाईसाई गांव के मुरहातु टोला निवासी बड़े भाई साहुराम बोदरा और छोटे भाई चक्रधन बोदरा के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में बदल गया. इस दौरान बड़ा भाई साहुराम बोदरा ने छोटे भाई चक्रधन बोदरा के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया. जिससे चक्रधन बोदरा को गहरी चोट लगी और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और भाई की हत्या के आरोपी साहूराम बोदरा को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर थाना ले गई.