चाईबासा: टोंटो प्रखंड के जामडीह गांव में चचेरे भाई-भाभी को मौत के घाट उतारने के बाद गिरफ्तार आरोपी मुरली लागुरी को जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच करवाने ले जा रहे दो पुलिस जवानों को भुजाली मारकर घायल कर दिया.
गिरफ्तार आरोपी मुरली लागुरी को शनिवार को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए बोलेरो से सदर अस्पताल लाया जा रहा था. उसी दौरान मुरली ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर बोलेरो में सवार हवलदार दिलीप सोरेन और सिपाही परितोष महतो को भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हत्या में प्रयोग भुजाली से ही हमला
गिरफ्तार आरोपी ने भागने के मकसद से चचेरे भाई-भाभी की हत्या में प्रयुक्त जब्त की गई भुजाली से ही बोलेरो में सवार पुलिस जवानों को घायल कर दिया. घायल दोनों जवानों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल जवान परितोष महतो को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर टीएमएच रेफर कर दिया.
वहीं, घायल हवलदार दिलीप सोरेन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी मुरली को जेल भेजने से पूर्व अस्पताल लाने के क्रम में हथकड़ी की रस्सी को भी भुजाली से उसने काट लिया था, उसके बाद पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी देखें-पार्टी से गद्दारी करने वाले लोग ले रहे फैसला, प्रतिशोध की भावना के तहत निकाले जा रहे हैं कार्यकर्ता: सुखदेव
भागने का प्रयास
गिरफ्तार आरोपी ने हथियार से हवालदार दिलीप सोरेन के बाय गर्दन में और सिपाही के दाहिने गर्दन में वार कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद बोलेरो का गेट खोल कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन एएसआई की सक्रियता से गिरफ्तार आरोपी को दबोच लिया गया.
पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडे सहित सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी घायल जवानों का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
क्या है मामला
बता दें कि शुक्रवार को टोंटो प्रखंड के जामडीह गांव के मुरली लागुरी ने अपने ही चचेरे भाई-भाभी धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और मासूम बच्चों को घायल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई थी. शनिवार को जेल भेजने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए ले जाने क्रम में आरोपी ने भागने के प्रयास में दोनों जवानों को घायल कर दिया.