चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले के नौनिहालों को स्कूल परिसर में उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करवाया गया.
चाईबासाः सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत विद्यालय प्रांगण में लगाया गया बुक स्टॉल - चाईबासा में बुक स्टाल
चाईबासा में प्रथम दिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत विद्यालय प्रांगण में बुक स्टॉल लगाया गया. वहीं सदर एसडीपी की अध्यक्षता में पुस्तक विक्रेताओं और स्कूल प्रबंधन के साथ आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था.
पाठ्यक्रम की पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए एसडीओ पारितोष कुमार ठाकुर एवं एसडीपीओ अमर कुमार पांडे के संयुक्त अध्यक्षता में पुस्तक विक्रेताओं एवं विद्यालय संचालकों के साथ आयोजित बैठक में संपूर्ण तालाबंदी के दौरान सामाजिक अलगाव के नियमों का पालन करते हुए संबंधित विद्यालय के प्रांगण में स्टॉल के माध्यम से पुस्तक वितरण करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया.
बैठक में 25 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन अलग-अलग स्कूलों में विक्रेताओं की ओर से प्रातः 8:00 से संध्या 5:00 तक पुस्तक बेचने का निर्णय लिया गया था. इसी निर्देश के अनुपालन में शहर के पुस्तक विक्रेताओं के द्वारा आज चाईबासा डीएवी विद्यालय के प्रांगण में सामाजिक अलगाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए स्टाल के माध्यम से पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक तथा कॉपी की बिक्री की गई है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुस्तक उपलब्ध करवाने हेतु विद्यालय प्रबंधन की ओर से उक्त व्यवस्था की जानकारी बल्क मैसेज अथवा ऑनलाइन मैसेज के माध्यम से अभिभावकों को दी गयी है.