चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की 60 बटालियन को बानरागाड़ा की पहाड़ियों में प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 किलो का डायरेक्शनल बम, दो केन बम, डेटोनेटर वायर, नक्सल साहित्य और आंख जांच करने वाला यंत्र आदि सामान बरामद किए हैं.
संयुक्त टीम का गठन किया गया
पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट डी राजू को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों का एक दस्ता कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बानरागाड़ा की पहाड़ियों पर भ्रमण कर रहे हैं. इसी सूचना को लेकर पुलिस अधीक्षक चाईबासा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट ने एक संयुक्त टीम का गठन किया. पदाधिकारियों की गठित की गए पुलिस टीम ने बानरागाड़ा की पहाड़ियों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी, जीवन कांडुलना, सुरेश मुंडा, लोदरो लोहार के दस्ते के खिलाफ सर्च अभियान चलाया.