झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च अभियान, 5 किलो का डायरेक्शनल बम समेत कई सामान बरामद - सीआरपीएफ की 60 बटालियन

पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की 60 बटालियन को बानरागाड़ा की पहाड़ियों से सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 किलो का डायरेक्शनल बम, दो केन बम समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

bomb recovered during Search operation against Maoists in Chaibasa
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 20, 2020, 9:14 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की 60 बटालियन को बानरागाड़ा की पहाड़ियों में प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 किलो का डायरेक्शनल बम, दो केन बम, डेटोनेटर वायर, नक्सल साहित्य और आंख जांच करने वाला यंत्र आदि सामान बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

संयुक्त टीम का गठन किया गया

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट डी राजू को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों का एक दस्ता कराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बानरागाड़ा की पहाड़ियों पर भ्रमण कर रहे हैं. इसी सूचना को लेकर पुलिस अधीक्षक चाईबासा और सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमांडेंट ने एक संयुक्त टीम का गठन किया. पदाधिकारियों की गठित की गए पुलिस टीम ने बानरागाड़ा की पहाड़ियों पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी, जीवन कांडुलना, सुरेश मुंडा, लोदरो लोहार के दस्ते के खिलाफ सर्च अभियान चलाया.

ये भी देखें- हजारीबाग: जनता कर्फ्यू को लेकर आम जनता अब लोगों को कर रहे हैं जागरूक

डायरेक्शनल बम किया गया नष्ट

सर्च अभियान के दौरान एक 5 किलो का डायरेक्शनल बम (हेवी पाइप बम), 2-2 किलो के दो केन बम, डेटोनेटर वायर, नक्सल साहित्य और आंख जांच करने वाला यंत्र आदि सामान बरामद किया गया है. सीआरपीएफ के बीडीडीएस टीम ने अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर ही 5 किलोग्राम का डायरेक्शनल बम और केन बम को नष्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details