झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ाया, भारत बंद सफल करने के लिए उत्पात - चक्रधरपुर रेल खंड

एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित भारत बंद (Bharat band 2021)को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ा दिया.

blast-on-culvert-in-chaibasa-on-goilkera-chaibasa-road
माओवादियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ाया

By

Published : Nov 20, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 9:09 PM IST

चाईबासा :एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों की ओर से भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया गया था. इस दौरान नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तोडांगसाई में सड़क पर बनी पुलिया को विस्फोट कर उड़ा (blast on Goilkera-Chaibasa road culvert in Chaibasa) दिया. घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-Naxal Attack in Jharkhand: नक्सलियों ने लातेहार में रेलवे ट्रैक उड़ाया, भारत बंद सफल बनाने की कोशिश

बता दें कि नक्सलियों ने गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग में पालुहासा और कुईड़ा गांवों के बीच मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे बम लगाकर विस्फोट किया. विस्फोट से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं हुआ है. लेकिन धमाके के बाद इलाके में नक्सलियों का बंद असरदार हो गया. गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर वाहन नहीं के बराबर चले.

देखें पूरी खबर

पुलिया पर यह सामग्री मिली

आसपास के ग्रामीणों ने देर रात धमाके की आवाज सुनी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने लाल रंग का बैनर भी लगा दिया. वहीं बैनर के नीचे एक केन बम भी लगा हुआ देखा गया है. शनिवार देर शाम तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. नक्सली बैनर व केन बम घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.

घटनास्थल पर ये वस्तुएं मिलीं

यहां भी नक्सलियों का उत्पात

  • लातेहारःनक्सलियों ने बिहार-झारखंड में माओवादियों के सुप्रीम कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए चाईबासा में ही नहीं लातेहार में भी उत्पात मचाया. यहां माओवादियों ने शुक्रवार देर रात लातेहार के डेमू-रिचुघुटा (demu-richughuta) के बीच रेलवे पटरी पर बम ब्लास्ट कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
    नक्सलियों ने चाईबासा में उड़ाया पुलिया
  • चाईबासाः माओवादियों ने चाईबासा (chaibasa) में भी रेलवे ट्रैक (Rail Track) उड़ा दिया था. शुक्रवार रात करीब 2 बजे नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल खंड के हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. रेल पटरी (Rail Track) क्षतिग्रस्त होने के बाद इस रूट पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया.
Last Updated : Nov 20, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details