झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम में नहीं खुला बीजेपी का खाता, प्रदेश अध्यक्ष को भी मिली हार - Jharkhand Assembly Election 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी मात्र 25 सीटों पर सिमट कर रह गई.

BJP lost all seats in West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम में नहीं खुला बीजेपी का खाता

By

Published : Dec 24, 2019, 1:29 AM IST

चाईबासा:झारखंड विधानसभा चुनाव में पश्चिम सिंहभूम जिले में मोदी लहर काम नहीं आई. पिछले विधानसभा चुनाव की तरह एक बार फिर पश्चिम सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. जिले के पांचों विधानसभा सीटों में 4 सीट पर जेएमएम ने कब्जा जमाया, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.

देखें पूरी खबर

चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित केंद्र के कई मंत्रियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले में तूफानी दौरा कर जनता का वोट मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन जनता के ऊपर बीजेपी का कोई भी मंत्र काम नहीं आया. चाईबासा सीट पर जेएमएम के प्रत्याशी दीपक बिरूवा ने लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी सह पूर्व भारतीय प्रशासनिक पदाधिकारी जेबी तुबिद को 26 हजार से अधिक मतों से शिकस्त दिया.

इसे भी पढ़ें:-झारखंड की जनता का फैसला, जानिए कौन-कौन बड़े चेहरे हारे

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हारे चुनाव
वहीं, चक्रधरपुर विधानसभा सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था, जिस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चुनाव लड़ रहे थे, 6 महीने पहले मोदी लहर के बावजूद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने उन्हें करारी शिकस्त दिया था. इस बार विधानसभा चुनाव में भी उन्हें जेएमएम के प्रत्याशी सुखराम उरांव से 12 हजार से अधिक मतों से मात दी है.

मझगांव विधानसभा सीट भी जेएमएम के खाते में
मझगांव विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री बढ़कर गगराई का टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल होने वाले भूषण पाठक पिंगुआ को मैदान में उतारा था. बीजेपी के इस रवैया से नाराज कार्यकर्ता और जनता ने एक बार फिर जेएमएम प्रत्याशी निरल पूर्ति पर भरोसा जताया. उन्होंने 47 हजार से अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया.

कोड़ा दंपति के आशीर्वाद से जीते कांग्रेस प्रत्याशी
कोड़ा दंपति का गढ़ माने जाने वाले जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. जिले में एकमात्र कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंह ने 11 हजार मतों से जीत दर्ज की. यहां से बीजेपी तीसरे स्थान पर रही.

वहीं, जंगल बहुल क्षेत्र मनोहरपुर विधानसभा सीट पर जोबा मांझी ने बीजेपी प्रत्याशी गुरुचरण नायक को 16 हजार से अधिक मतों से हराया. जोबा मांझी लगातार दूसरी बार विधायक बनीं. बता दें कि 1995 से जोबा मांझी लगातार 3 विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहरा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details