चाईबासा: शहर के मझगांव प्रखंड परिसर सभागार में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मझगांव प्रखंड के सभी पंचायत मुखिया, सभी पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी और आवास कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने बैठक में शामिल लोगों को कई दिशा-निर्देश दिए.
जल्द पूरा करें काम
बीडीओ ने बैठक में कहा कि मनरेगा योजना के तहत बकरी आश्रय का निर्माण किया जा रहा था, प्रखंड क्षेत्र के कई लाभुकों की शिकायत मिली है कि वेंडरों की ओर से पैसों की निकासी कर अब तक आश्रय पूर्ण नहीं किया गया है. अगर अब काम नहीं हुआ, तो सीधे कार्रवाई होगी.
सरकार के दिशा-निर्देश का पालन
बीडीओ ने कहा आवास योजना पंजीकरण वर्ष 2020-21 के लिए 1 सप्ताह के अंदर रजिस्ट्रेशन कार्य को पूर्ण करें. पीएम आवास योजना और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना पूरी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है, उस दौरान आवास पूर्ण नहीं किया जाता है, तो लाभुक पंचायत सचिव आवास कर्मी पर कार्रवाई होगी. पंचायत मुखिया जल्दबाजी और बहकावे में आकर गलत योजना का चयन ना करें. सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए योजना आरंभ करें.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर प्रभारी बीपीआरओ अकबर अंसारी, बीपीओ अनमोल रतन टोपनो, अभियंता झुरिया हेंब्रम, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर सुशील चौरसिया, मुखिया बबीता हेंब्रम, ममिना पिंगुवा, मंगल हेंब्रम, बाबूलाल तिरिया, शिवनाथ कुम्हार, विपिन बिहारी आदि कर्मी उपस्थित थे.