चाईबासा: जिले के मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण के लिए कई पंचायतों का जायजा लिया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सोनापोस पंचायत, खडपोस पंचायत और अन्य पंचायतों में निर्मित प्रधानमंत्री आवास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास का भी जायजा लिया.
बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने कहा कि आवास में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें, जिन लोगों को आवास योजना की प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करवाई गई है. वह जल्द ही कार्य आरंभ करें और जिन लोगों को दूसरी किस्त की राशि भेजी गई है वह अविलंब कार्य पूर्ण करें. अगर लाभुक पैसा निकाल कर कार्य नहीं करता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद लाभुकों को कोई समस्या हो तो वह संपर्क कर या प्रखंड कार्यालय पहुंचकर तो समाधान करवा सकते हैं.