झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP सरकार में मंत्री रह चुके बड़कुंवर गागराई ने किया नामांकन, कहा- कमल को कतरते हुए बढूंगा आगे - चाईबासा मझगांव से बीजेपी प्रत्याशी

चाईबासा के मझगांव विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने नामांकन किया. गौरतलब है कि गगराई इस मझगांव सीट से भाजपा की टिकट से  2009 में विधायक बन चुके हैं. इस बार इस सीट से भाजपा ने भूषण पाट पिंगुवा को टिकट दिया.

नामांकन दाखिल करते बड़कुंवर गगराई

By

Published : Nov 18, 2019, 11:41 PM IST

चाईबासाः मझगांव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने सोमवार को भारतीय आजाद सेना के प्रत्याशी के रूप नामांकन दाखिल किया. वे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे. जहां मझगांव निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बड़कुंवर गगराई भारतीय जनता पार्टी से 2009 की विधानसभा में विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही झारखंड सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे. वहीं, झारखंड विधानसभा 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने इनका टिकट काट कर भूषण पाट पिंगुवा को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के इस फैसले से आहत होकर बड़कुंवर गगराई ने अंतिम समय में और नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़े ही सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानिए आखिर क्यों राजमहल विधानसभा सीट पर बीजेपी को सता रहा 'डर'!

नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा सबसे पिछड़ा विधानसभा है. इस विधानसभा का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. वे भारतीय जनता पार्टी का कमल को भी कतरते हुए आगे बढ़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details