चाईबासाः मझगांव विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने सोमवार को भारतीय आजाद सेना के प्रत्याशी के रूप नामांकन दाखिल किया. वे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय पहुंचे. जहां मझगांव निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
बता दें कि बड़कुंवर गगराई भारतीय जनता पार्टी से 2009 की विधानसभा में विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही झारखंड सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे. वहीं, झारखंड विधानसभा 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने इनका टिकट काट कर भूषण पाट पिंगुवा को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के इस फैसले से आहत होकर बड़कुंवर गगराई ने अंतिम समय में और नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बड़े ही सादगी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.