चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी और कुपुई गांव के दर्जनों आदिवासी परिवारों को बीते एक साल से राशन नहीं मिला है. इसे लेकर ग्रामीण जिला समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अपर उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के निदान की गुहार लगाई.
जन वितरण प्रणाली अंतर्गत डीलर द्वारा हर महिने राशन नहीं दिए जाने से ग्रामीण परेशान हैं. इसे लेकर कई बार चक्रधरपुर प्रखंड, चक्रधरपुर अनुमंडल व जिला अपर उपायुक्त पदाधिकारी के पास गुहार लगाई है. जिसके बाद भी ग्रामीणों के शिकायत पर लगभग एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कर्रवाई नहीं की गई है. कार्रवाई नहीं होता देख दोनों गांव के ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर समस्या का निदान करने की गुहार लगाई.
ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम कुपुई और बाईपी के लाभुकों को सितंबर 2018 से लेकर अब तक लगभग 11 माह का (चावल, मिट्टी तेल व चीनी ) राशन लाभुकों को डीलर के द्वारा नहीं बांटा गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समय पर राशन वितरण नहीं होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. राशन डीलर के खिलाफ जन वितरण प्रणाली के संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति को भी कई बार शिकायत की गई है. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.