चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. मरांडी ने कांग्रेस के बैठक से नदारद होने और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के बहाने राज्य सरकार पर करारे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि सरकार में अंतर्कलह है, जो अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे कटाक्ष भी किए, मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के कामकाज से तो सीएम की भाभी ही खुश नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव की दो RJD, बिहार में अलग राजनीति, झारखंड के लिए अलग नीति
भाजपा कार्यालय में प्रशिक्षण शिविर
इससे पहले एक दिवसीय चाईबासा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लिया. भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की भी अपील की. इसके साथ ही उन्होंने अपने अनुभव कार्यकर्ताओं से बांटे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर कहा कि इस सरकार से खुद मुख्यमंत्री की भाभी यानी विधायक सीता सोरेन ही खुश नहीं हैं. जिससे सरकार के कार्यकाल पूर्ण करने पर भी संदेह होने लगा है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर सत्तारूढ़ दल की बैठक, कांग्रेस नदारद