चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वस्थ वातावरण निर्माण एवं वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से घर-घर जाकर सहिया, जलसहिया, स्वयं सहायता समूह सदस्य के सम्मिलित टीम द्वारा गहन स्वास्थ्य जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःरांची की डॉक्टर ने PM मोदी को किया मार्मिक ट्वीट, कहा- ब्लैक फंगस के मरीजों को नहीं मिल रही दवा
साथ ही जांच के दौरान समसामयिक बीमारी जैसे सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण पता चलने के उपरांत तत्काल ग्रामीणों को कोविड-19 किट उपलब्ध करवाई जा रही है. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि इस किट में समसामयिक बीमारी के निदान के लिए दवाइयां एवं शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मल्टीविटामिन, जिंक आदि की गोलियां उपलब्ध करवाया गया है.