झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी को जेल भेजने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा - आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का मांग

चाईबासा के सोनुआ थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को एक युवक ने 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को ग्रामीणों ने आरोपी को जेल भेजने की मांग को लेकर थाना का घेराव किया और सड़क जाम कर हंगामा किया.

Attempted to rape of minor in Chaibasa
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Feb 4, 2021, 4:48 PM IST

चाईबासा: सोनुआ में 9 वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सोनुआ थाना का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य सड़क को भी घंटों जाम कर दिया. ग्रामीण की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द जेल भेजा जाय.

पुलिस ने ग्रामीणों को कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए आरोपी को जेल भेज दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से जाम खत्म हुआ. इस दौरान पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और कुर्मी समाज के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का मांग की.

इसे भी पढे़ं: चाईबासाः ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, वन विभाग की टीम और मालगाड़ी चालक में नोकझोंक

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

सोनुआ थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को नदी के पास नौ वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details