झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक युवक पर हमला, जांच में जुटी पुलिस - पुलिस मुखबिरी के आरोप में हमला

चाईबासा के चक्रधरपुर में कुछ युवकों ने बगलाटाड़ निवासी राजा पर पुलिस मुखबिरी के आरोप में हमला कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. प्राथमिक इलाज के बाद राजा ने चक्रधरपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

attack-on-a-youth-on-charges-of-police-informer-in-chaibasa
युवक पर हमला

By

Published : Sep 25, 2020, 10:31 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में कुछ युवकों ने भगत सिंह चौक पर बगलाटाड़ निवासी राजा को पुलिस मुखबिरी के आरोप में हमला कर दिया और फरार हो गया. इस हमले में राजा घायल हो गया. हमले के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजा को प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

प्राथमिक इलाज के बाद राजा ने चक्रधरपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने मामले को लेकर राजा से पूछताछ कर सौरव अग्रवाल और पवन सिंह की पहचान कर ली है.

13 दिन के बाद चाकूबाजी की दूसरी घटना
मामूली विवाद में 13 सितंबर को भी रेलवे फाटक के पास चाकूबाजी हुई थी, जिसमें सौरव नामक युवक की मौत हो गई थी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से एक दिवसीय बाजार बंद कर विरोध जताया था.

इसे भी पढे़ं:-हाई कोर्ट के फैसले के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे हाई स्कूल के शिक्षक, कहा- आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं

बालू के कारोबार को लेकर चाकूबाजी की चर्चा
चक्रधरपुर में बालू लदा ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए भी हमला किए जाने की चर्चा जोरों पर है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने की पहल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details