चाईबासा:चक्रधरपुर के पूर्व विधायक और झामुमो के केंद्रीय सदस्य बहादुर उरांव ने टोकलो थाना के एएसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो मानकी-मुंडा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर टोकलो हाई स्कूल मैदान में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान शहर में वाहन जांच के दौरान टोकलो थाना के एएसआई वैधनाथ शाह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पूर्व विधायक ने मामले की जांच पड़ताल कर एएसआई के ऊपर विभागीय कार्रवाई की मांग की है.
क्या है विधायक का कहना
पूर्व विधायक के मुताबिक उन्होंने अपना परिचय दिया, फिर भी पुलिस अधिकारी रौब झाड़ने लगे, जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा. फिर पूर्व विधायक टोकलो थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को एएसआई के खिलाफ शिकायत लिख कर कार्रवाई करने को पत्र दिया. लेकिन थाना प्रभारी ने पत्र नहीं लिया. हालांकि, उन्होंने पत्र को पहले रिसीव कर लिया था, लेकिन जब देखा कि एएसआई के खिलाफ पत्र है, तो रिसीविंग को काट कर लौटा दिया, जब पत्र नहीं लिया, तो पूर्व विधायक थाना में धरना पर बैठ गए.
ये भी पढ़े-पैसे और सत्ता के बल पर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे सीएम हेमंतः बाबूलाल मरांडी
धरना पर बैठे विधायक