घाटशिला,पूर्वी सिंहभूमः जिले के घाटशिला अनुमंडल की एक और छात्र इसरो जाएगी. पहले धालभूमगढ़ के कस्तूरबा स्कूल की मांतू पाणि का चयन इसरो भ्रमण के लिए हुआ था, अब दूसरी छात्रा अंकिता का चयन हुआ है. संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की नवीं की छात्रा अंकिता महतो को इसरो हरिकोटा से आमंत्रण मिला है. आमंत्रण के बाद से अंकिता के पूरे परिवार में खुशी की लहर है. परिवार के साथ-साथ घाटशिला जैसे छोटे क्षेत्र से इसरो में आमंत्रण मिलने से लोगों में भी काफी खुशी है.
पूरे राज्य से 2 छात्रों का चयन
चयनित छात्रा अंकिता महतो के स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि इसरो ने अगस्त महीने में ऑनलाइन स्पेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था. जिसमें अंकिता ने भी भाग लिया. उन्हें उम्मीद थी कि वह इस प्रतियोगिता में सफल होगी, लेकिन राज्य स्तर पर भी उसे स्थान मिलेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. बता दें कि झारखंड में केवल 2 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें अंकिता महतो भी शामिल है. प्रिंसिपल ने बताया कि ईमेल पर इतना ही संदेश मिला है कि जनवरी और फरवरी 2020 में इसरो की ओर से रॉकेट लॉन्च किया जाएगा. जिसमें चयनित छात्र मौजूद रहेंगे.