चाईबासा: नक्सलवाद गतिविधियों और अपराध नियंत्रण को लेकर किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने सभी थाना क्षेत्र के पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई, जिसमें अपराध के कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. वहीं सभी लंबित मामलों को लेकर भी चर्चा की गई.
एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि बैठक में विभिन्न थानों में लंबित मामले पर गहन चिंतन मंथन की गई. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने सभी थानों में लंबित सूचियों पर त्वरित कार्यवाई करने का आदेश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि अनेकों अपराध के मामलों में काफी हद तक कमी आई है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. नक्ससलवाद गतिविधियों को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर कैसे नियंत्रण किया जा सके इसके लिए रणनीति बनाई गई है.