झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराध नियंत्रण को लेकर हुई बैठक, नक्सलवाद गतिविधियों पर भी रहेगी पैनी नजर - Meeting on crime in Chaibasa

चाईबासा में अपराध नियंत्रण को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें सभी थानों में लंबित मामलों को लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई. बैठक में नक्सलवाद पर नकेल कसने के लिए भी रणनीति तय की गई.

Administrative department meeting on crime control in chaibasa
अपराध नियंत्रण को लेकर हुई बैठक

By

Published : Jan 5, 2020, 11:12 PM IST

चाईबासा: नक्सलवाद गतिविधियों और अपराध नियंत्रण को लेकर किरीबुरू एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने सभी थाना क्षेत्र के पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई, जिसमें अपराध के कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई. वहीं सभी लंबित मामलों को लेकर भी चर्चा की गई.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ डॉ हीरालाल रवि ने बताया कि बैठक में विभिन्न थानों में लंबित मामले पर गहन चिंतन मंथन की गई. उन्होंने बताया कि न्यायालय ने सभी थानों में लंबित सूचियों पर त्वरित कार्यवाई करने का आदेश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि अनेकों अपराध के मामलों में काफी हद तक कमी आई है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. नक्ससलवाद गतिविधियों को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर कैसे नियंत्रण किया जा सके इसके लिए रणनीति बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें:-चाईबासा में हाथी का शव बरामद, मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी वन विभाग की टीम

वहीं उन्होंने शराब कारोबारी हरिशंकर प्रसाद चौरसिया की आत्महत्या को लेकर बताया कि इस मामले में अनुसंधान की जा रही है. यह एक गंभीर मामला है, जिसे पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस अपराध गोष्ठी में कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details