चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन समीप स्थित राजेश्वरी अपार्टमेंट कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजेश्वरी अपार्टमेंट मैनेजमेंट समिति के अनुरोध पर अपार्टमेंट में स्थित कम्युनिटी हॉल को कोविड-19 केयर केंद्र के रूप में संचालित करने को लेकर झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरका द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि कोई निवासी सोसाइटी अंतर्गत उपलब्ध गेस्ट हाउस, कम्युनिटी हॉल में कोविड-19 केयर फैसिलिटी केंद्र शुरू करना चाहते हैं तो उस संबंध में विस्तृत नियमावली सरकार द्वारा दी गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त अपार्टमेंट में 100 से ज्यादा फ्लैट हैं एवं यहां पर एक अच्छा कम्युनिटी हॉल भी उपलब्ध है.
उसी को कोविड-19 केयर फैसलिटी केंद्र बनाने हेतु यहां के मैनेजमेंट द्वारा संपर्क करने के उपरांत जांच की गयी है. काफी अच्छी व्यवस्था है और इस निवासी सोसाइटी में अगर भविष्य में कोई भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उनका इलाज इसी केंद्र में किया जाएगा, लेकिन ध्यान देने की बात यह रहेगी कि संक्रमित व्यक्ति में वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण मौजूद नहीं हो.
यह भी पढ़ेंःपैसे वालों के लिए पहला कोविड अस्पताल तैयार, एक दिन का लगेगा 2 से ढाई हजार
उपायुक्त ने बताया कि ऐसे स्थानों पर भी अगर किसी व्यक्ति के पास सांस लेने में दिक्कत या कोई गंभीर लक्षण रहता है तो ऐसे व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा तत्काल कोविड-19 केयर हॉस्पिटल अथवा कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर भेजते हुए उनका इलाज प्रारंभ किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अभी यहां पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है एवं उम्मीद रहेगी कि 2 दिनों के अंदर कोविड-19 केयर फैसलिटी सेटअप किया जाएगा और यहां पर अपार्टमेंट प्रबंधक द्वारा अपने चिकित्सक या कोई एनजीओ के माध्यम से या नियमित एएनएम द्वारा इलाजरत व्यक्तियों की देखभाल करने की व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्था की जाएगी.